जन-समस्याजरा हट केशेखपुरा

पत्थर उत्खनन में लीजधारक नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, ट्रक एसोसिएशन ने दर्ज कराया शिकायत

शेखपुरा में पत्थर उत्खनन में अनियमितता की शिकायत लगातार मिलते रहता है। पत्थर उत्खनन का कॉन्ट्रैक्ट लेने वाली बड़ी-बड़ी एजेंसियों द्वारा नियमों का पालन नही किया जा रहा है और डेंजर जोन में ट्रक ले जाया जा रहा है। जिसके कारण ट्रक जब पत्थर लेकर पहाड़ की ऊँचाई से नीचे उतरता है तो दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। ट्रक एसोसिएशन ने लीज धारक के खिलाफ खनन विभाग और पुलिस से शिकायत किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। ट्रक एसोसिएशन ने खनन विभाग के अधिकारी पर गलत तरीके से पहाड़ का उत्खनन करवाने का आरोप लगाया है। वहीं खनन अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!