धर्म और आस्थाशेखपुरा
शेखपुरा जिला विश्व हिंदू परिषद करेगा अयोध्या से आये रोली-चन्दन का गांव-गांव जाकर वितरण
विश्व हिंदू परिषद शेखपुरा जिला इकाई के द्वारा गांव-गांव घूमकर रोली-चंदन का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज बाबा रामदास सह जिला संघचालक राधेश्याम बरनवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने झंडी दिखाकर किया। इस बारे में विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रेमी ने बताया कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु शिला पूजन के बाद श्री राम के आशीर्वाद स्वरुप वहां से रोली-चंदन आया था। जिसे विश्व हिंदू परिषद शेखपुरा जिला इकाई के द्वारा घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह अभय कुमार, नरेश मिश्रा व रंजीत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।