प्रशासनशेखपुरा

जिले में covid-19 के मात्र 11 सक्रिय मरीज, अभी तक 135251 सैम्पलों की हो चुकी है जांच

पूरे देश में covid-19 संक्रमण एक बार फिर से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। वहीं शेखपुरा जिला कोरोना के खिलाफ हुई इस जंग को लगभग जीतने की कगार पर है। जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक शेखपुरा जिले में मात्र 11 सक्रिय मरीज बचे हैं। जिनमें से 6 होम आइशोलेट हैं। स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार किये जा रहे बचाव के उपायों के कारण जिले में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग चुका है। जिले के हरेक सरकारी अस्पताल में रोजाना हो रहे जांच के बाबजूद नए मामलों का न मिलना जिलेवासियों के लिये राहत भरी खबर है। जिलेवासियों के जागरूकता के कारण कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। आंकड़ों के मुताबिक यहां अभी तक कुल 135251 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से कुल 2907 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इलाज के बाद 2894 पूरी तरह ठीक भी हो गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!