शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी रजिस्टर्ड सब्जी और फल के ठेला भेंडरों को परिचय पत्र दिया जा रहा है। नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक और सभापति रौशन कुमार ने सभी ठेला भेंडरों को आज परिचय पत्र बांटा। इस बात की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत PM स्वनिधि योजना के तहत आज नगर परिषद कार्यालय में 101 रजिस्टर्ड ठेला भेंडरों को परिचय पत्र बांटा गया। शेष बचे भेंडरों को भी जल्द ही परिचय पत्र दे दिया जाएगा।
इस परिचय पत्र में ठेला भेंडरों के नाम, आधार के साथ-साथ वे किस इलाके में अपना ठेला लगाएंगे इसकी भी जानकारी अंकित होगी। जिससे उनसे खरीद करने वालों के साथ-साथ नगर परिषद कर्मियों को भी उन्हें चिन्हित करने में सुबिधा होगी। इस कार्य से नगर क्षेत्र में ठेला भेंडरों के कारण लगने वाले जाम से भी शहरवासी को निजात मिलने की संभावना है।