दुर्घटनाबिजली, करेन्टशेखपुरा
करंट की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल, इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती
धर्मेन्द्र कुमार/ शेखपुरा
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत रौंदी गांव में बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि घायल व्यक्ति बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। तभी अचानक तार में बिजली आ जाने से वह करेंट की चपेट में आ गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल मरीज की स्थिति खतरे से बाहर है। घायल व्यक्ति सोनेलाल कुमार डीहा गांव के रहने वाले हैं।