किसान विरोधी बिल के खिलाफ आज पूरा भारत बंद है। शेखपुरा जिला में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सभी विपक्षी पार्टियां सुबह से ही सड़कों पर उतर गई है। हालांकि आज सुबह से ही घना कुहरा छाया हुआ है जिसके कारण प्रदर्शनकारियों को घरों से निकलने में थोड़ी देर हुई। इस बिल के खिलाफ शेखपुरा शहर में एक तरफ राजद बिधायक विजय सम्राट के नेतृत्व में राजद और कांग्रेस कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतरे हैं वहीं दूसरी तरफ सभी वामपंथी कार्यकर्त्ता भी सड़कों पर इस बिल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
इस बन्द को जिले के सभी किसानों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।