जरा हट केप्रशासन

NH-82 के लिये अधिग्रहित भूमि में पूर्व निर्मित मकानों को तोड़कर किया गया ध्वस्त, स्थानीय लोगों का मिला सहयोग

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र अंतर्गत NH-82 (बिहारशरीफ से मोकामा) निर्माण के लिये अधिग्रहित भूमि में पहले से निर्मित मकानों को ध्वस्त किया गया। जिला प्रशासन और NH ऑथोरिटी की संयुक्त कार्रवाई में जिला प्रशासन की तरफ से कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार और NH ऑथोरिटी के अधिकारी भी शामिल थे। इस बात की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अधिग्रहीत भूमि में बने दो मकानों को आज पूर्ण रुप से ध्वस्त कर दिया गया, वहीं तीसरे मकान में कार्य जारी है। यह कार्रवाई अभी दो दिन और चलने वाली है। दो दिनों में सड़क के अधिग्रहण क्षेत्र में पहले से निर्मित सभी मकानों को तोड़कर सभी बाधाओं को दूर कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक व अन्य

गौरतलब हो कि पूर्व में ही सभी मकान और जमीन मालिकों को इसके लिये सूचित कर दिया गया था। जिसके कारण किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ। इस कार्य में स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन का भरपूर सहयोग किया।

Back to top button
error: Content is protected !!