
शेखपुरा सदर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष बिनोद राम के नेतृत्व में शहर के गिरिहिंडा मुहल्ले में छापामारी कर 6 लीटर देसी शराब बरामद किया है। दरअसल पुलिस को इस मुहल्ले में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण कर बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर छापेमारी करने गई पुलिस को देखकर कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने 6 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने अबैध देशी शराब कारोबारी हीरामन चौधरी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की है और उसकी गिरफ्तारी के लिये प्रयासरत्त है।