प्रशासनशेखपुरा

सदर अस्पताल में ड्यूटी से गायब मिले दो चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, अस्पताल उपाधीक्षक ने किया रिपोर्ट

शेखपुरा सदर अस्पताल में ड्यूटी से गायब मिले दो चिकित्सकों के खिलाफ सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार ने दंडात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की है। इस मामले में बात करते हुए सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि कल रविवार को सिरारी के पास सड़क मार्ग पर घटित एक सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को जब एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया। तब अस्पताल में इलाज के लिये कोई चिकित्सक मौजूद नहीं थे। कल सुबह आठ बजे से इमरजेंसी और प्रसव कक्ष की ड्यूटी डॉ विपिन चौधरी और डॉ शैलेंद्र कुमार की थी। उन्होंने कहा कि डॉ शैलेंद्र कुमार फोन पर खुद को सड़क जाम में फसे रहने की बात बताई और वे लगभग दस बजे ड्यूटी पर पहुंचे। वहीं डॉ विपिन कुमार ड्यूटी से अकारण अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि ये दोनों चिकित्सक बराबर अपनी ड्यूटी में अस्पताल देर से पहुंचते है। जिसके चलते मरीजों के परिजनों के कोपभाजन का शिकार अन्य चिकित्सक व कर्मियों को बनना पड़ता है। उपाधीक्षक ने कहा कि इन दोनों गैर जिम्मेवार चिकित्सकों की लापरवाही का उल्लेख करते हुए सिविल सर्जन और डी एम को अग्रतन कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!