मनोरंजनरोजगारहम्मर भारत

किसानों के इस आंदोलन को हिंदू-सिख की लड़ाई ना बनाएं- दिलजीत दोसांझ

देश में जारी किसान आंदोलन को लेकर फिलहाल सियासत काफी गर्म है। सभी अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से इसका बिरोध या समर्थन करने में लगे हैं। एक तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां तो दूसरी तरफ बॉलीवुड भी इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहा है। किसानों के मुद्दे पर लोगों का अपना अलग-अलग हिसाब है। कोई किसानों के हक में उनका आवाज उठा रहे हैं, तो कोई उसका विरोध भी कर रहे हैं। दरअसल बॉलीवुड में हाल ही में कंगना से ट्विटर वॉर कर कर चुके दिलजीत ने उन तमाम लोगों को निशाने पर लिया है, जिन्होंने इस आंदोलन को धार्मिक बना दिया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- किसानों का कोई धर्म नहीं होता। वो हिन्दू और सिख नहीं हो सकते। कुछ लोग इसे धार्मिक बना रहे हैं। देश किसानों से ही है और किसान किसी धर्म के नहीं होते वो सिर्फ किसान होते हैं।

गौरतलब हो कि ये किसानों के मुद्दे पर कंगना से सीधी टक्कर ले चुके हैं और उन्होंने कंगना को इस मुद्दे पर सुबूत के तौर पर तस्वीर और वीडियो भी दिखाया है।

उनके इस कदम की कई लोगों ने तारीफ भी की है।

Back to top button
error: Content is protected !!