बरबीघा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शेखपुरा जिले की बरबीघा पुलिस ने अलग-अलग मामले में फरार चल रहे तीन लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बरबीघा थाना ने जहां नारायणपुर मोहल्ले से शराब के मामले में फरार चल रहे स्व. इंद्रदेव चौधरी के पुत्र शिबू चौधरी को गिरफ्तार जेल भेजा। इस बारे में अपर विनोद कुमार झा ने बताया कि दो माह पूर्व शिबू चौधरी के घर से शराब बरामद हुआ था, उस समय वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था। आज इसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं दूसरी तरफ एक अन्य मामले में जयरामपुर थाना की पुलिस ने उखदी गांव से दिलीप यादव तथा उसके पुत्र चंदन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि करीब ढाई महीने पूर्व नाली के विवाद में बाप-बेटे ने मिलकर अशोक यादव के ऊपर लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल ही गया था। इस कांड के दोषी दोनों बाप-बेटा फरार चल रहा था, जिससे शनिवार की देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।