बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 65 वीं निर्वाण दिवस पर संबिधान के निर्माता को किया याद
भारतीय संबिधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के 65वीं निर्वाण दिवस के अवसर पर शेखपुरा अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग राजनीतिक दलों ने उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उन्हें याद किया। शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड न. 5,18,15,16 और 14 के विभिन्न बूथों पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल-चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान भाजपा जिलाअध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब ने सदैव जाति-पाति से उठकर देश हित में निर्णय लिया और सभी को जीने का समान अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे।
वहीं लोजपा के पूर्व प्रत्याशी इमाम गजाली ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर शहर के चांदनी चौक पर स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संबिधान के निर्माता को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये बाबा साहेब ही थे जिन्होंने आजाद भारत के कानून में सभी धर्म और सभी वर्ग के लोगों को समान अधिकार दिलवाया। बाबा साहेब के बिना शायद यह असम्भव होता।