विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर किसानों को दी गई मिट्टी की जानकारी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी बांटा
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड के जगदीशपुर पंचायत के सरैया ग्राम में आज विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को स्वाइप हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। इस बारे में बात करते हुए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बिनोद दास ने बताया कि मृदा दिवस के अवसर पर किसानों को खेतों की मिट्टी के कारण फसलों पर प्रभाव के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। मौजूद किसानों को मिट्टी के कारण फसलों में उत्तपन्न होने वाले रोग की रोकथाम के उपाय के साथ अम्लीय और क्षारीय मिट्टी का महत्व भी बताया गया। साथ ही मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को कैसे बढ़ाया जाय इसपर भी प्रकाश डाला गया। किसानों को मिट्टी की जांच करने का तरीका भी बताया गया। किस तरह मिट्टी का नमूना इकट्ठा कर जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला में जांच हो इसके बारे में बताया गया।
साथ ही पूर्व में मिट्टी जांच में गये लगभग 25 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किया गया। इसके बाद कृषि पदाधिकारी की टीम ने बगल के एक किसान के 12 कट्ठे जमीन में लगे आम के पेड़ों की भी जांच की। आम के पेड़ में लगे दीमक की जांच कर किसान को उसका समाधान भी बताया गया। इस मौके पर कृषि समन्वयक राकेश कुमार, किसान सलाहकार महेश, उदय, संजय, किसान रामानुज सिंह, मुरारी सिंह, विपुल, धीरेन्द्र कुमार, शशि, धनजय कुमार सहित लगभग 100 से अधिक किसान मौजूद थे।