प्रशासनशेखपुरा

विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किये गए खर्च की समीक्षा के लिये व्यय प्रेक्षक ने किया समीक्षात्मक बैठक

हाल ही में सम्पन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में
शेखपुरा जिले के दोनों विधानसभा के प्रत्याशियों द्वारा किये गए खर्च के हिसाब के लिये आज समीक्षात्मक बैठक हुई। यह बैठक समाहरणालय के मंथन सभागार में राजीव कुमार साहा व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में उन्होंने सभी अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि 10 दिसंबर तक निर्वाचन कार्यों में किए गए व्यय से संबंधित विवरण पंजी अनिवार्य रूप से जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा व्यय पंजी संधारण में होने वाली परेशानी, शंका और समाधान का विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। उनके सभी समस्याओं का समाधान भी किया गया। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह ने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया कि किए गए व्यय की विवरण पंजी को ससमय व्यय कोषांग के पास जमा करना सुनिश्चित करें। बैठक में विजय कुमार आरजेडी, रणधीर कुमार सोनी, गजानंद शाही, मधुकर कुमार, सहित कई प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस बैठक में वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र कुमार, एमसी एमसी कोषांग के विकास कुमार, अरविंद कुमार के साथ कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!