जन-समस्याजरा हट केप्रशासनशेखपुरा

पोषाहार में ओटीपी प्रणाली का आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया बहिष्कार, सेविकाओं ने बताई अपनी समस्या

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के तमाम आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आज प्रखंड कार्यालय के सामने पोषाहार में ओटीपी प्रणाली का बहिष्कार कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। दरअसल विभाग ने लाभुकों को ऑंगनबाड़ी से मिलने वाले पोषाहार व अन्य सुविधाओं के लिए मोबाइल के ओटीपी के माध्यम से पहचान कर वितरण करने का नया नियम बनाया है। आज सीडीपीओ कार्यालय में इसके लिये सभी सेविकाओं को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। लेकिन आंगनबाड़ी सेविकाओं ने इसका बहिष्कार कर दिया। सेविकाओं ने इस प्रणाली से कोरोना काल में होने वाली कई तरह की दिक्कतों का आरोप लगाकर इसे बंद करने की मांग पर की है। इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका संघ की जिलाध्यक्ष कमला सिन्हा ने बताया कि कोरोना काल में ही पोषाहार तथा अन्य मिलने वाले लाभों की राशि को सीधे लाभुकों के खाते में ट्रांसफर करने के लिए मोबाइल नंबर, खाता नम्बर तथा आधार कार्ड का विवरण लिया गया था। पूर्ण विवरण जमा करने के बाबजूद अधिकांश लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। कई लाभुकों का पूर्व में दिया गया मोबाइल नंबर बंद हो गया है, कितनों का नंबर बदल गया, जबकि बढ़ते साइबर क्राइम के कारण कुछ लोग ओटीपी देना नहीं चाहते हैं। ऐसे में लोगों के बीच जाने पर सभी की खरी-खोटी भी सुननी पड़ती है। साथ ही उन्होंने बिभाग पर काम के अनुरूप वेतन नहीं देने का आरोप भी लगाया है। वहीं कमला सिन्हा ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से भी बात की है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने कोई बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन देकर आंगनबाड़ी सेविकाओं से मिलने की बात कही है।

Back to top button
error: Content is protected !!