जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य राघवेंद्र प्रसाद ने बताया कि इसके लिए आवेदन लेने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। इसकी परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को होगी। शेखपुरा जिले के किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 5 में अध्यनरत विद्यार्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों की जन्म तिथि 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के बीच है,वो आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए क्या-क्या है जरूरी
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए आवश्यक दस्तावेज माता-पिता या अभिभावक से प्रमाणित पूर्ण रूप से भरा हुआ प्रमाण पत्र, विद्यार्थी का फोटो, विद्यार्थी का हस्ताक्षर, माता-पिता का हस्ताक्षर अवश्य आदि होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के विद्यार्थी जो पांचवी वर्ग में हैं, उन्हें भारत सरकार के द्वारा आगे पढ़ाई के लिए विशेष व्यवस्था जवाहर नवोदय विद्यालय में की जाती है। इसके लिए निशुल्क आवास, किताब कापी, पोशाक,भोजन, दवाई इत्यादि सुलभ कराया जाता है।
कैसे करें आवेदन
डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि इसके लिए सभी मुखिया से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है। जिससे कि जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थी अपना आवेदन जमा कर परीक्षा में बैठ सकें। इसके लिए नवोदय विद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों के द्वारा प्रचार प्रसार के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया कि 15 दिसंबर तक सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन जमा कर दें। ऑनलाइन आवेदन के लिए http://www.navodaya.gov.inवेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है।