प्रशासनशेखपुरा

डीआईजी मनु महाराज पहुंचे शेखपुरा, जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की

शेखपुरा जिला में हाल के दिनों में बढ़ते अपराधिक घटनाओं की समीक्षा के लिए आज डीआईजी मनु महाराज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। शेखपुरा पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वे एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिले में बढ़ रहे अपराध की समीक्षा की। ठंड के मौसम में सड़कों पर गश्ती तेज करने की हिदायत के साथ ही जिले के सभी थानों में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए भी सख्त निर्देश दिया।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शेखपुरा पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने अपराध रोकने की पुरजोर कोशिश की है। कहीं भी अपराध होने पर उसकी पहचान तुरंत कर ली जाती है। किसी भी अपराधिक घटना के अपराधी किसी भी सूरत में बच नहीं सकते। ठंढ के मौसम में अपराधी ज्यादा सक्रिय होते हैं इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने अधिक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!