बीती रात्रि शेखपुरा शहर से चोरों ने चुरा ली लाल रंग की अपाचे बाइक
शेखपुरा जिला में इन दिनों बाइक चोरों का आतंक चरम पर है। ताजा मामला शेखपुरा शहर के सतबिगहि मुहल्ले का है। इस मुहल्ले में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल के बगल से चोरों ने सोमवार की रात्रि में लाल रंग की एक अपाचे बाइक चुरा लिया।जिसका नम्बर BR-52B-6080 है। यह बाइक इसी मोहल्ले के डॉ जितेंद्र की है। इस सम्बंध में डॉ जितेंद्र ने बताया कि इनके घर में आगामी 9 तारीख को शादी हैम शादी के माहौल में बाजार से खरीददारी कर इनके लड़के ने बाजार से आने के बाद घर के दरवाजे पर रात के लगभग 10 बजे बाइक खड़ा किया। रात्रि में चोरों ने हैंडल का लॉक खोल कर दूसरे मोटरसाइकिल में रस्सी के सहारे बाइक को टोचन कर ले भागे। चोरी की यह सारी घटना बगल के सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हो गई। आज दिन भर डॉ जितेंद्र ने बाइक की खोजबीन की, नहीं मिलने पर शाम में पुलिस कंप्लेन दर्ज कराया। पुलिस बाइक की खोजबीन में जुट गई है।