खास खबर
परिवार नियोजन पखवाड़ा में कार्यक्रम आयोजित कर पुरुष नसबन्दी की दी गई जानकारी
23 नवंबर से 6 दिसंबर तक मनाया जाने वाला पखवाड़े में सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज नया दौर परियोजना के तहत शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड के जगदीशपुर पँचायत के वार्ड सदस्य सुधीर पासवान ने वार्ड सभा का आयोजन किया। जिसमें सुधीर पासवान के द्वारा परिवार नियोजन पखवाड़ा (पुरुष नसबंदी) विश्व एड्स दिवस(1 दिसंबर ) तथा पोलियो पर महिलाओं और पुरुषों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने मौजूद सभी लोगों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे परिवार नियोजन को लेकर चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी। ताकि समुदाय के सभी लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस बैठक में पुरुष नसबंदी को लेकर जो भी भ्रांतियां हैं, उसे दूर करने का प्रयास परिवार नियोजन ऑडियो क्लिप के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में C3 के जिला समन्वयक सोनी कुमारी एवं प्रखंड समन्वयक रौशन कुमार भी उपस्थित थे।