प्रशासन

जिले में घट रहा है कोरोना का प्रकोप, बरबीघा में चला मास्क चेकिंग अभियान

पूरे भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शेखपुरा जिला प्रशासन बिल्कुल सख्त हो गया है। हालांकि अभी यहां स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है पूरे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों में लगातार हो रहे जांच के बाबजूद काफी कम संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। जिसे जिले के लिये एक शुभ संकेत माना जा रहा है।
वहीं आज बरबीघा नगर प्रशासन ने बरबीघा थाना पुलिस की मदद से बिना मास्क के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस सम्बंध में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि अभियान में 45 लोगों से 50-50 रुपया जुर्माना वसूलकर उन्हें एक मास्क भी दिया गया। साथ ही उन्हें मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने के प्रेरित भी किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!