असाध्य रोग से जंग जीत गए हैं नवादा सांसद, कार्यकर्त्ताओं से वीडियो कॉल पर की बात
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड के लोजपा कार्यकर्त्ताओं से आज क्षेत्र के सांसद चन्दन सिंह ने वीडियो कॉल पर बात करके हाल-चाल लिया। बरबीघा बिधानसभा से लोजपा के प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार के मोबाइल पर फ़ोन कर उन्होंने कार्यकर्त्ताओं का हाल जाना व विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली। गौरतलब हो कि सांसद ने हाल ही में एक असाध्य बीमारी से जंग जीता है। दरअसल बिधानसभा चुनाव के ठीक पहले उन्हें इस असाध्य रोग का पता लगा। इसी कारण उन्होंने बिधानसभा चुनाव में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। उसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की देख-रेख में उनका सफल ऑपरेशन किया गया। बताते चलें कि इस असाध्य रोग से जंग जीतने के तुरंत पहले उनका पूरा परिवार कोरोना से भी पीड़ित हो गया था। जिससे उबरने के तुरंत बाद सांसद की इस बीमारी का भी पता लगा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों ने जल्द से जल्द उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की।