प्रशासन

NH82 सड़क का निर्माण की सभी दुविधाओं का हो गया निबटारा, जल्द होगा सड़क निर्माण।

शेखपुरा जिले के बरबीघा में NH 82 के निर्माण में हो रहे व्यवधान को द्रुत गति से दूर किया जा रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से बरबीघा के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक इस कार्य के क्रियान्वयन को तेज किया जा रहा है। आज उनके द्वारा हटिया चौक के पास NH के रास्ते में आ रहे सभी घरों का मुआयना किया गया।

साथ ही गंगटी मोड़ के पास NH के रास्ते में आ रहे शुभ्रा इंटरप्राइजेज पेट्रोल पंप का भी उन्होंने मुआयना किया। इस मसले पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि हटिया चौक के पास NH के रास्ते में आ रहे सभी घरों के मालिकों को घर खाली करने के लिये 6 दिसम्बर तक का समय दिया गया है। 7 दिसम्बर को सभी के घरों को NH ऑथोरिटी के द्वारा तोड़ दिया जाएगा। वहीं गंगटी मोड़ पर बने पेट्रोल पंप के मालिक पप्पू सिंह ने खुद अपने निर्माण को तोड़कर जमीन NH ऑथोरिटी को सौंप कर एक मिशाल भी पेश किया है। उन्होंने सूचना मिलने के बाद अपने पेट्रोल पंप के NH में जाने वाले हिस्सों को खुद अपने खर्च पर तोड़ दिया। इस कार्य के लिये कार्यपालक पदाधिकारी और NH अथॉरिटी के एरिया मैनेजर जनार्दन प्रसाद ने इनको धन्यवाद भी दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने 7 दिसम्बर के बाद जल्द से जल्द NH निर्माण होने की बात कही। वहीं द्रुत गति से सम्पन्न हो रहे निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्रवासियों में भी खुशी साफ देखी जा रही है। इस सड़क के बन जाने के बाद खासकर रोजाना लगने वाले जाम से बरबीघा को राहत मिलेगा। वहीं व्यापारियों को भी इससे काफी राहत मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!