अगलगीदुर्घटनाशेखपुरा

आग ने छीन लिया दुधमुंहे बच्चे को, हजारों की सम्पत्ति भी जली

शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अकरपुर गांव के बीती रात्रि दो सहोदर भाई मुकेश महतो और गेनौरी महतो के घर में आग लग गई। इस भयानक आग में दोनों भाइयों की लाखों की सम्पत्ति जल कर खाक हो गई। वहीं इस आग में मुकेश महतो का लगभग 2 महीने का दुधमुंहा बच्चा भी जलकर मर गया। सूत्रों के मुताबिक यह आग ठंढ से बचने के लिये घर में जलाए गए बोरसी से लगी, पास में ही मिट्टी तेल का दीया रखा था जिसके कारण आग और भड़क गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड की सूचना प्रशासन को दे दिया गया है। समाचार मिलने तक मौका ए वारदात पर प्रशासन की टीम नहीं पहुंची है।

Back to top button
error: Content is protected !!