खास खबर

बरबीघा पुलिस ने छापेमारी कर अबैध देशी शराब के साथ दो कारोबारी को किया गिरफ्तार

शेखपुरा जिले के बरबीघा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगह छापेमारी करके बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद किया। साथ ही दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि बरबीघा पुलिस ने बेलाव गांव में छापेमारी कर दीनानाथ सिंह को 12 लीटर देसी शराब के साथ जबकि मलीलचक गांव में छापेमारी कर रज्जु चौधरी के पुत्र कारू चौधरी को 5 लीटर देसी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस छापेमारी दल का नेतृत्व अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने किया। दोनों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब हो कि बरबीघा पुलिस द्वारा देशी एवं विदेशी शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बाबजूद इसके बरबीघा में दारू का अबैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बताते चलें कि रविवार को भी गंगटी मोड़ पर एक युवक को 9 बोतल विदेशी शराब के साथ वाहन जांच अभियान के दौरान गिरफ्तार किया था।

Back to top button
error: Content is protected !!