खास खबर

बरबीघा में भी पल्स पोलियो अभियान का किया गया उद्घाटन

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्राथमिक स्वास्थ्य सह रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजेन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया। इस मौके पर डॉ राजेन्द्र ने बताया कि आज से अगले 3 दिसम्बर तक पोलियो अभियान चलाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को घर-घर जाकर आशा सेविकाओं के द्वारा पोलियो कबखुराक दिया जाएगा। इस दौरान कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मी को सोशल डिस्टेंस, मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए हर घर में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ हर मोड़, ईंट भट्ठे, झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे बच्चों को भी पोलियो की खुराक पिलाने के लिए अलग से टीम का गठन किया गया है। इस पूरे पाँच दिवसीय अभियान में WHO के मॉनिटर प्रशांत कुमार के द्वारा घर-घर जाकर रेंडमली जाँच कर आवश्यक सहयोग देने की बात कही गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!