शेखपुरा
संपत्ति को लेकर दो भाइयों में जमकर हुई मारपीट में एक भाई घायल
शेखपुरा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकसारी गांव में संपत्ति को लेकर दो भाईयों में विवाद हो गया। जो देखते-देखते मारपीट की शक्ल में बदल गया। उस मारपीट में एक भाई मोहम्मद नजरउद्दीन को गंभीर चोट लग गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गम्भीर रहने पर डॉक्टरों ने उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी व्यक्ति की पहले हार्ट सर्जरी हो चुकी है, फिर से छाती पर ही चोट लगने के कारण बेहतर इलाज हेतु उसे रेफर किया गया है।