प्रशासनशेखपुरा

जिले में पंचायत स्तर पर संचालित सभी योजनाओं की हुई जांच, जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर जिले में पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं के सफल कार्यान्वयन एवं उनका लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए आज कई पंचायतों में पंचायत स्तर पर संचालित सभी प्रकार की योजनाएं जैसे- हर घर नल का जल, पक्की गली नाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनवाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम स्वराज अभियान इत्यादि की जांच प्रखंडों के वरीय अधिकारी के द्वारा एक विशेष टीम बनाकर किया गया।

वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ने प्रखंड के मेहूस और कटारी पंचायत, वरीय उप समाहर्ता अर्चना कुमारी ने बरबीघा प्रखंड के सामस खुर्द एवं सामस बुजुर्ग पंचायत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खिलाफत अंसारी ने अरीयरी प्रखंड के चोरवर एवं वरुणा, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार ने चेवाड़ा के लोहान एवं छठीआरा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने शेखोपुरसराय प्रखंड के निमी एवं अंबारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार ने घाटकुसुम्भा के गगौर एवं डीहकुसुम्भा में संचालित सरकार की सभी योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा गठित इस टीम को ने आज पंचायत में संचालित योजनाओं की जांच की और आम जनता का बयान भी दर्ज किया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास अधिकारी और पंचायत सचिव को जांच के क्रम में योजनाओं का अभिलेख समय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा उपरांत गुणवत्ता के साथ कार्य नहीं करने वाले संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रतिनिधियों आदि पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। सभी वरीय पदाधिकारी ने अपना-अपना जांच प्रतिवेदन आज उप विकास आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया।

Back to top button
error: Content is protected !!