अबैध शराब
वाहन चेकिंग के दौरान 9 बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबीघा पुलिस ने गंगटी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 9 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को धर-दबोचा। पकड़ा गया युवक जयरामपुर क्षेत्र के पांक पर गांव का निवासी पारस राम का पुत्र संटू कुमार है। उसके पास से रॉयल स्टैग की 3.75 ml शराब का 9 बोतल पकड़ा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरबीघा थाने के स.अ. नि. सैयद जावेद अहसन दल-बल के साथ गंगटी मोड़ पर वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी यह युवक बाईपास से बाइक से सरमेरा की तरफ शराब ले रहा था। जिसे चेकिंग के दौरान तलाशी लेकर मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।