प्रशासन

बरबीघा नगर परिषद के सामान्य बैठक में कई विकास योजनाओं पर हुआ चर्चा, शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ बैठक

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद कार्यालय सभागार में आज बोर्ड का सामान्य बैठक सम्पन्न हुआ। नगर सभापति रौशन कुमार की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई इस बैठक में नगर विकास पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से मकानों पर लगने वाले होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस और नालियों के टूटे हुए ढक्कन, साफ-सफाई, लाइट की व्यवस्था और कचड़ा प्रबंधन के अलावे अन्य विकास योजनाओं पर भी चर्चा हुआ। इसके साथ ही इस बैठक में बरबीघा थाना चौक के पास नगर परिषद के द्वारा फुटपाथी दुकानदारों के लिए बनाए गए दुकानों का किराया तय किया गया। जिसमें प्रति दुकान ₹600 महीना और ₹21000 एडवांस तय किया गया। इस सम्बंध में नगर सभापति रौशन कुमार ने बताया कि पूर्व में शहर के कई हिस्सों में नालियों के ढक्कन टूटने और नल-जल योजना में देरी की शिकायत मिली थी, जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण विकास कार्यों की गति थोड़ी धीमी हुई है। साथ ही उन्होंने जान-बूझकर निर्माण कार्य में देर करने वाले ठीकेदारों को काली सूची में डालकर कठोर कार्रवाई की बात भी कही है। इस बैठक में उपसभापति, नगर के सभी वार्ड पार्षद, बिजली बिभाग के कनीय अभियंता सहित नगर परिषद के कर्मियों ने भाग लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!