प्रशासनशेखपुरा

जिले में दिव्यांगों की स्थित की हुई समीक्षा, सभी दिव्यांगों को कौशल विकास एवं रोजगार से जोड़ने की कही बात

शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभागार में आज बिहार सरकार के निःशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी की अध्यक्षता में दिव्यांगों की स्थिति पर समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें जिले के सभी दिव्यांग जनों को कौशल विकास एवं रोजगार से जोड़ना पर चर्चा की गई। आयुक्त ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यधारा के सभी प्रकार के औपचारिक एवं अनौपचारिक व्यवसायिक एवं कौशल विकास प्रशिक्षण योजनाओं एवं कार्यक्रमों में दिव्यांग जनों का समावेश करना है। विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दिव्यांग जनों को पर्याप्त सहयोग एवं सुविधा देना सुनिश्चित करें। विकासात्मक बौद्धिक बहुत दिव्यांगता एवं स्वलीनता से ग्रसित दिव्यांग जनों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना सुनिश्चित करना है। दिव्यांग जनों द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय सुनिश्चित करना है। सरकारी इकाई दिव्यांग कर्मचारियों को विवेक संगत अनुकूलन आधारित उपयुक्त एवं समुचित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। केवल दिव्यांगता के आधार पर किसी व्यक्ति की प्रोन्नति से इनकार नहीं करें।उन्होंने जिले के सभी निकासी एवं व्ययन अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग के स्तर से दिव्यांग जनों को बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं सुलभ कराएं।आज की बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ-साथ जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!