नगर परिषद ने आम-सभा का आयोजन कर जनता की समस्या का किया समाधान, कार्यालय को जनता के बीच ले जाने का प्रयास
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद के द्वारा शहर के महादेवगंज में आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक की मौजूदगी में आयोजित इस सभा में स्वास्थ्य विभाग के साथ आईसीडीएस एवं नगर की सारी समस्याओं के लिए शिकायत सुझाव के साथ साथ आवेदन भी लिया गया और जनता की समस्याओं को अधिक से अधिक दूर करने का प्रयास किया गया। मौके पर सभी लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाया गया। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोग नगर परिषद कार्यालय को जनता के बीच ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे जनता की शिकायतों और समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द हो सके। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल से पहले भी नगर परिषद में इस तरह का आम सभा आयोजित होता रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण 7-8 महीनों से आम सभा का कार्यक्रम बंद था, जिसे आज से फिर से शुरू किया गया है। मौके पर वार्ड पार्षद, नगर परिषद के कई कर्मी मौजूद थे।