शेखपुरा

भगवान की मौजूदगी में चोरों ने मंदिर से की चोरी, तहकीकात में जुटे पुजारी

इस कलयुग में असामाजिक तत्व के लोग भगवान पर भी भारी पड़ रहे हैं। भगवान से भी चोरों को कोई भय नहीं है। नतीजा भगवान की उपस्थिति में ही मंदिर से सामानों की चोरी हो रही है। ताजा मामला शेखपुरा के गिरिहिंडा पहाड़ पर अवस्थित प्रसिद्ध बाबा कामेश्वर नाथ के मंदिर में बीती रात चोरों ने दान पेटी तोड़कर हजारों रुपए चुरा लिया। वहीं पहाड़ के ऊपर एक गुमटी का भी ताला तोड़ दिया गया और सामान की चोरी कर ली गई। पहाड़ पर ही अवस्थित मां काली की मंदिर की दानपेटी को भी तोड़ कर राशि चुरा लिया गया है। इस तरह की तीन घटना भगवान की उपस्थिति में हुई है। वहीं भक्तों को जब सुबह में सूचना मिली तो छानबीन की जा रही है। चोरी की घटना की सूचना पुजारी द्वारा स्थानीय थाना को भी दे दिया गया है। अगर भगवान की उपस्थिति में चोरी की वारदात होती रही तो आम लोग और भक्त कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। अब देखना है पुलिस चोरों को खोजने में सफल हो पाती है या फिर अन्य घटनाओं की तरह पुलिस भी अपनी फाइल को बंद क

Back to top button
error: Content is protected !!