शेखपुरा
दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक का सर फटा, एक दिन पहले बारात में हुई थी कहा-सुनी
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड के केंवटी ओ पी थाना क्षेत्र के डीह गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें पंकज कुमार नामक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसको रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के सम्बंध में घायल के पिता सुधीर राम ने बताया कि बुधवार को गांव से एक बारात गया था, जिसमें आरोपी भी शामिल थे। बारात में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी। बारात से बापसी के बाद आरोपी महेंद्र राम, रविंद्र राम, धुरी राम आदि ने बारात की बात को लेकर गांव में झगड़ने लगे। फिर अचानक लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें पंकज कुमार का सर फट गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की लिखित सूचना पुलिस को नहीं मिली है।