शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड के मालदह गांव के एक लगभग 17 वर्षीय युवक का आज दिन में अपहरण हो गया। जिसके बिरोध में मालदह गांव के निवासियों ने हटिया चौक पर आगजनी कर आवगमन को बाधित कर दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक और अपर थाना प्रभारी बिनोद कुमार झा ग्रामीणों को समझकर सड़क जाम को हटाने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं ग्रामीण अपहृत युवक को वापस लाने की मांग पर अड़े हैं।
अपहृत युवक कैलाश प्रसाद का पुत्र तेजस कुमार गन्नू बताया जा रहा है। युवक के चाचा अजित कुमार ने बताया कि उनका भतीजा तेजस रोज टयूशन पढ़ने के लिये बरबीघा आता था। आज जब वो पढ़ने के लिए आया तो खोजागाछी गांव के कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शादी की नीयत से यह अपहरण किया गया है।