शेखपुरा
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक ही परिवार के चार लोग घायल
शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड अंतर्गत कोरमा थाना क्षेत्र के बेलौनी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों के नाम पिंकी कुमारी, सिद्धांत कुमार, मीना कुमारी, गीता देवी है। घायलों ने बताया कि मेरे जमीन पर कुछ दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। मना करने पर दबंगों ने लाठी और डंडे से हमला कर दिया। जिसमें चारों को गभीर चोट आई हैं। पीड़ित के लिखित बयान पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।