शिक्षाशेखपुरा

जिले के सभी 6 केंद्रों पर शुरू हो गई बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा

शेखपुरा में आज से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की शुरुआत हो गई। आज और कल दो दिन चलने वाली इस परीक्षा के लिये जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा इस परीक्षा को कदाचार मुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित करने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संभावित उपाय किये गए हैं। सभी केंद्रों पर गश्ती दल, दंडाधिकारी एवं स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ-साथ पुलिस अधिकारी एवं काफी संख्या सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को उड़नदस्ता के पद पर प्रतिनियुक्ति किया गया है।

जिले के सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी केंद्र अधीक्षक एवं स्टैटिक डंडा अधिकारी को अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित होकर कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन का पालन करा रहे हैं। परीक्षा कक्ष में कदाचार रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया है ताकि परीक्षा केंद्र के हर कमरे और बाथरूम आदि में मोबाइल नेटवर्क जाम रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!