Covid-19 के दूसरे चरण के फैलाव को कम करने के लिए जिलाधिकारी ने दिये कई निर्देश, मास्क और सामाजिक दूरी का करें पालन
शेखपुरा में covid-19 के दूसरे चरण के फैलाव को रोकने के लिये जिलाधिकारी इनायत खान ने अधिकारियों को कई निर्देश दिया है। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखर को निजी गाड़ी, टेंपो, बस, ई-रिक्शा में मास्क का प्रभावी अनुपालन के लिए विशेष अभियान चलाने तथा मास्क लगाने के अनुपालन नहीं किये जाने की दिशा में वाहन को जप्त करने का आदेश जारी किया है। जिले में चलने वाली सभी बसों में शत-प्रतिशत मास्क पहनने का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि इसके अतिरिक्त मास्क ना पहने वाले व्यक्ति से निर्धारित दंड की राशि वसूल करना सुनिश्चित करें। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मार्केट में वीडियोग्राफी के साथ-साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। गौरतलब हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद आस्था का महापर्व छठ पूजा के आयोजन हुआ है। जिसमें समाजिक दूरी, मास्क लगाना आदि कोरोना के सुरक्षा के नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन नहीं हो पाया है। छठ पूजा के दौरान काफी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से अपने घर आए हैं। ऐसी परिस्थिति में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए टेस्ट में तेजी लाना तथा मास्क का प्रभावी ढंग से पालन करना बेहद जरूरी है। इस बात की जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि कोविड-19 का दूसरा चरण शुरू हो गया है, जो प्रथम चरण से ज्यादा भयावह होगा। इसलिए व्यक्ति अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। यदि बहुत जरूरी है तो मास्क पहनकर बाहर निकलें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और अपने हाथों की लगातार सफाई करते रहें।