शेखपुरा

शेखपुरा में covid-19 जाँच में कथित फर्जीवाडा की बात गलत, पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास

शेखपुरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा covid-19 जाँच में कथित फर्जीवाडा की बात गलत पाई गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने इस कथित आरोप की जाँच की थी, जिसमें इसे निराधार व गलत पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार से शुरू होने वाले प्लस पोलियो अभियान की सफलता और नियमित टीकाकरण को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन डॉ वीर कुवर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी सिंह, जिला स्वास्थ्य प्रबन्धक श्याम कुमार निर्मल के साथ स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन, केयर इंडिया, यूनिसेफ आदि के प्रतिनिधि व सभी पी ए च सी प्रभारी भी शामिल थे। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि बैठक में covid-19 जाँच में हुए फर्जीवाडा सम्बन्धी जाँच रिपोर्ट पर चर्चा की गयी। जिसमें जिले के किसी भी भाग में फर्जीवाडा नहीं पाए जाने पर संतोष जताया गया। साथ ही कोरोना जाँच तेज़ करने की रुप-रेखा भी तय की गयी। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी और इंडोर मरीज की covid-19 जाँच करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा क्षेत्र में जाँच को बढ़ाने और पॉजिटिव पाए जाने पर उसके परिजनों एवं सम्पर्क में आये व्यक्तिओं की जाँच तथा उस क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट जोन बनाने की रणनीति तैयार की गयी। बैठक में 29 नवंबर से शुरू पल्स पोलियो अभियान को कोरोना प्रोटोकोल के अनुपालन के साथ आयोजन की रुप-रेखा तैयार की गयी। प्लस पोलियो अभियान में 5 बर्ष आयु के डेढ़ लाख बच्चों को खुराक दिया जाएगा। बैठक में कोरोना के कारण एक प्रकार से ठप्प हो गए नियमित टीकाकरण को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास को तेज़ करने पर भी विचार किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!