शिक्षाशेखपुरा

मगध ITI के छात्रों ने परीक्षा का किया बहिष्कार

शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय स्थित सरकारी आईटीआई कॉलेज में कल सोमवार को मगध आईटीआई का एग्जाम था। मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ मगध आईटीआई के ही छात्र का एग्जाम दूसरी जगह है और अन्य आईटीआई कॉलेज का एग्जाम होम सेंटर में ही है। छात्रों ने इस मुद्दे पर हंगामा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण इन लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। छात्रों ने इस बात के लिये एग्जाम का बहिष्कार कर दिया और कहा कि जब सभी का एग्जाम होम सेंटर में हो रहा है तो हमलोगों का भी होम सेंटर में होना चाहिये। नियम सबके लिए एक होना चाहिये। वहीं सूत्रों के मुताबिक कदाचार मुक्त परीक्षा लिए जाने से नाराज छात्रों ने जान-बूझ कर हंगामा किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!