धर्म और आस्था

अक्षय नवमी पर गौशाला से निकली गायों के साथ शोभायात्रा, वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में चली गोली

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में आज अक्षय नवमी की धूम रही। सामाचक मुहल्ला स्थित श्री कृष्ण गौशाला की ओर से शोभायात्रा निकाला गया। इसमें गौशाला की सभी गायों को सजाकर पूरे नगर क्षेत्र में घुमाया गया। साथ ही गौशाला के जीर्णोद्धार के लिये लोगों से आगे आकर दान करने की अपील की गई। इस शोभायात्रा में कमलेश कुमार, सुबोध कुमार, अमरेंद्र गिरी, धर्मेन्द्र कुमार के साथ शेरपर, बरबीघा बाजार और सामाचक के कई समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।

वहीं इस अवसर पर गौशाला के ही मैदान में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में गोली चलने की खबर भी मिल रही है। जीत-हार के चक्कर में हुई बहसबाजी में किसी ने गोली-बारी शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति सम्भाल ली है।

Back to top button
error: Content is protected !!