जन-समस्याजरा हट केशेखपुरा

हॉस्पिटल पहुंचने से पहले जुगाड़ वाहन पर ही प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म

शेखपुरा जिले के सिरारी ओ पी के अंतर्गत दरियापुर गांव की एक प्रसूति महिला को हॉस्पिटल पहुंचने से पहले झरझरिया गाड़ी पर ही प्रसव हो गया। दरअसल इस गांव की दुर्गा देवी को गांव में ही प्रसव का दर्द उठा। घरवालों ने आनन- फानन में उचित वाहन के अभाव में जुगाड़ वाहन से महिला को हॉस्पिटल लाना चाहा। पर जुगाड़ वाहन से आते-आते देर हो गई, नतीजा यह हुआ कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही झरझरिया पर ही प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार संकलन तक जच्चा-बच्चा दोनों की स्थिति ठीक है।

Back to top button
error: Content is protected !!