धर्म और आस्थाशेखपुरा
सज गया छठ घाट, शेखपुरा में पूरी हो गई भगवान भास्कर के अर्ध्य की तैयारी
चार दिनी महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है। आज शाम में छठव्रतियों के द्वारा पूजा के बाद खरना का प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच बांटा गया। श्रद्धालुओं ने भी छठी माई का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया।कोरोना संक्रमण के मद्देनजर छठ घाट पर उदीयमान और अस्ताचल सूर्य को अर्ध्य के लिये जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा का प्रबंध कर लिया है। शेखपुरा नगर परिषद में चेयरमैन प्रतिनिधि और समाजसेवी शम्भू यादव और कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने सभी तैयारियों का जायजा लिया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर वासियों से घाटों पर covid-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए छठबमनाने की अपील की है। मौके पर नगर परिषद के अन्य अधिकारी और कर्मी भी मौजूद थे।