अभी अभी हुए चुनाव में हुई हार के बाबजूद मतदान के दूसरे दिन से ही जीत-हार के गम से परे लोजपा के मधुकर कुमार जनता के बीच जाकर उनके सुख-दुःख में शरीक हो रहे हैं। मधुकर कुमार आज शेखोपुरसराय के निमी गांव में कार्यकर्त्ताओं से मिलकर छठ पूजा की बधाई दी। फिर स्व रामबली सिंह के परिजनों से मिले। जहाँ उन्होंने मृतक के परिवार से मिलकर मातमपुर्सी भी की। वहीं बरबीघा के जयरामपुर गांव में भी हाल ही में विद्युत करेंट के शिकार हुए युवक के परिजनों से भी मिलकर उनको ढांढस दिया। साथ ही दोनों मृतकों के परिजनों से हर मोड़ पर सहायता करने के प्रयास की बात भी कही। इस दुःखद बेला में उनके साथ लोजपा के सुधीर सिंह, रंजीत सिंह व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
इसके अलावे उन्होंने हमारे पोर्टल के माध्यम से बरबीघा की तमाम जनता को भगवान भास्कर और छठी माई के इस पवित्र और पावन महापर्व के अवसर पर क्षेत्र वासियों को बधाई भी दी है। साथ ही कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए सुरक्षित तरीके से पर्व मनाने का निवेदन भी किया है।