B.Ed एवं D.El.Ed. के फाइनल परीक्षा का कार्यक्रम हुआ घोषित
शेखोपुरसराय स्थित साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, ओनामा में संचालित कोर्स B.Ed. एवं D.El.Ed. (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम परीक्षा का कार्यक्रम घोषित हो गया है। ज्ञात हो कि मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के द्वारा B.Ed. सत्र (2018-20 एवं 2019-21) की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। B.Ed. (2019-21) प्रथम वर्ष की परीक्षा दिनांक 15/12/2020 से 22/12/2020 तक एस. के.आर.कॉलेज बरबीघा, शेखपुरा में आयोजित होंगी। तथा B.Ed. (2018-20) द्वितीय वर्ष की परीक्षा दिनांक 01/12/2020 से 05/12/2020 तक एस. के. आर. कॉलेज बरबीघा, शेखपुरा में आयोजित होंगी। इसी प्रकार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा D.El.Ed. (2019-21एवं 2018-20) की सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया हैं। D.El.Ed. (2019-21) प्रथम वर्ष की परीक्षा दिनांक 02/12/2020 से 08/12/2020 तक एवं D.El.Ed. (2018-20) द्वितीय वर्ष की परीक्षा दिनांक 10/12/2020 से 14/12/2020 तक आर. डी.कॉलेज, शेखपुरा में सम्पन्न होगी। महाविद्यालय के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा की कोरोना महामारी को देखते हुए महाविद्यालय के तरफ से ऑनलाइन क्लासेज की सुविधा भी प्रदान की गई थी ताकि परीक्षार्थी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करें। प्रशिक्षुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के तरफ से मोबाइल ऐप भी प्रदान किया गया था जिसमें प्रशिक्षु प्रतिदिन होमवर्क के जरिए क्लास में शामिल हो रहे थे।