अनुमंडलाधिकारी ने किया बरबीघा के सभी छठ घाटों का निरीक्षण, कार्यपालक पदाधिकारी भी रहे मौजूद
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के सभी घाटों का अनुमंडलाधिकारी डॉ निशांत ने आज निरीक्षण किया। उनके साथ कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक भी मौजूद थे। उन्होंने सरकार द्वारा कोरोना संकट काल में छठ के आयोजन को लेकर जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया। साथ ही लोगों से इस बार अधिक से अधिक संख्या में घर पर ही छठ के आयोजन की अपील की। नदी या तालाब पर सूर्य को अर्ध्य देने के समय कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए भीड-भाड़ से दूर रहने, मास्क का प्रयोग करने, पानी में डूबकी नहीं लगाने आदि सरकार के जारी निर्देशों की जानकारी भी दी।

पूजा के अवसर पर अस्थाई दुकान लगाने, मेला आदि लगाने की मनाही है। उन्होंने छठ घाट के अवलोकन के बाद सभी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर क्षेत्र के सभी चिन्हित घाटों पर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिये सभी प्रकार की सुविधाओं की तैयारी हो गई है। बेहद सुरक्षात्मक वातावरण के साथ नगर परिषद सभी के स्वागत के लिये तैयार है। इस मौके पर वार्ड पार्षद दयानन्द मालाकार, नगर के अन्य कर्मी सहित कई समाजसेवी भी मौजूद थे।