धर्म और आस्थाशेखपुरा

छठ के अवसर पर शेखपुरा में बजरंग दल ने घूम-घूम कर किया कद्दू का वितरण

शेखपुरा में जोर-शोर से सभी नागरिक छठ पूजा की तैयारी में लगे हैं। कई सामाजिक संस्थानों और व्यक्तियों द्वारा लगातार पूजा सामग्री बांटने की खबरें मिल रही है। आज शेखपुरा नगर क्षेत्र में छठ पर्व के शुभ अवसर पर बजरंग दल द्वारा कद्दू का वितरण बाजार में घूम-घूम कर किया गया। इस मौके पर बजरंग दल के अध्यक्ष ललन पांडे ने बताया कि हिंदू के महापर्व के पावन दिन पर हम लोगों ने 111 किलो कद्दू का वितरण किया। दल के लोगों ने फल बेचने वाले ठेले पर कद्दू रखकर पूरे शहर में बांटा। उनके साथ चंदन कुमार, जितेंद्र कुमार,नवरंगी कुमार,बंटी कुमार,मनीष कुमार, सुनील कुमार,अखिलेश कुमार यादव आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!