जरा हट केशेखपुरा

नवनिर्मित थाना भवन का हुआ उद्घाटन, वर्षो से जर्जर था पुराना भवन, एक साल से एक कमरे में चल रहा था थाना

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र स्थित मिशन ओ पी थाना के नव निर्मित भवन का आज उद्घाटन एक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। बरबीघा अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर सह मेजर सुनील दत्त ने फीता नए भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष बरबीघा बिनोद कुमार झा, मिशन ओ पी थानाध्यक्ष फैयाज शाकिर, पुलिस मेंस एशोसिएशन के अध्यक्ष अवध स्नेही, जयरामपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, केंवटी थानाध्यक्ष महेश सिंह, ASI मधुवीर कुमार, ASI अनिल कुमार सिंह, मुंशी नवीन कुमार, स्थानीय समाजसेवी विलास यादव, मिथिलेश गोप (मुखिया)मोनू कुमार, संजय यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

गौरतलब है कि कई वर्षों से इस थाने का भवन बहुत ही जर्जर अवस्था में था। पुलिस वाले अपनी जान जोखिम में डालकर यहां अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। भवन के निर्माण के समय जब इस जर्जर भवन को भी तोड़ दिया गया। फिर थाना परिसर के बाहर 10/10 के मात्र एक कमरे में लगभग एक साल से यह थाना चल रहा था। नए थाना भवन के उद्घाटन के बाद यहां ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों में खुशी का माहौल है।

Back to top button
error: Content is protected !!