शेखपुरा

चोरी और सीनाजोरी भी, पहले ट्रैक्टर का सामान चुरा लिया फिर मांगने पर किया मारपीट

शेखपुरा जिला के मटोखर गांव के 55 वर्षीय सदन यादव के ट्रैक्टर का सामान चोरों ने चुरा लिया। जब उन्हें चोरों का पता चला तो वे उसके घर शिकायत करने पहुंचे। पर चोरी किया समान बापस करने के बदले उसके परिजनों ने मिलकर सदन यादव की पिटाई कर दी। सदन यादव ने बताया कि ट्रैक्टर के चुराए गए सामानों की बापसी के लिये बोलने गए तो गांव के ही नीतीश यादव, राजो यादव, योगेंद्र यादव, संजीत यादव, सेना यादव, शंकर यादव ने हम लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जब उसकी पत्नी बचाव के लिए आई तो उसके साथ भी छेड़खानी, छेड़छाड़ एवं बदसलूकी की और मारपीट भी किया। सदन यादव के पुत्र चंदन यादव ने बताया कि 6 लोगों के खिलाफ मामला थाना में दर्ज करवाया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!