शेखपुराशोक सन्देश
30 वर्षीय व्यक्ति की अकस्मात मौत पर इमाम गजाली शोक व्यक्त करने पहुंचे उसके घर
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के बहुआरा गांव के 30 वर्षीय शिवनंदन पंडित की अकस्मात मौत हो गई। 3 छोटे-छोटे मासूम बच्चों के पिता का इस तरह अचानक दुनिया छोड़ जाना वाकई अफसोस जनक है। इस दुःखद बेला में वर्तमान चुनाव में शेखपुरा बिधानसभा के प्रत्याशी और लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने मृतक के गांव जाकर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दिया। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिये दुआ किया। उन्होंने बच्चों के सर पर हाथ फेरते हुए कहा कि वे हर मोड़ पर पीड़ित परिवार के साथ हैं।