लापताशेखपुरा

कल 9 बजे सुबह से ही लापता है नाबालिग युवक, घरवाले हैं परेशान

शेखपुरा जिले के कुसुम्भा ओ पी थाना क्षेत्र के कुसुम्भा हाल्ट का रहने वाला एक नाबालिग युवक राकेश कुमार कल रविवार को सुबह के लगभग 9 बजे से लापता है। लापता युवक इसी गांव के रविंद्र मिस्त्री का लड़का है इसकी उम्र लगभग 15 साल बताया जा रहा गया। परिजनों ने इस मामले में कुसुम्भा ओ पी में आवेदन दिया है। वहीं ओपी प्रभारी ने बताता कि इस सम्बंध में आवेदन मिला है। घरवालों से गुस्सा होकर वह युवक बैग लेकर पढ़ने के नाम पर साइकिल से घर से निकला है। पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। अगर आपको कहीं दिखे तो उसके परिजनों के नम्बर 7488097378, 9509081928 पर सम्पर्क कर उसकी जानकारी दें।

Back to top button
error: Content is protected !!